प्रतापगढ़ः जनपद के महेशगंज थाना (Maheshganj police station) क्षेत्र में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने लालगंज के सोनारण का पुरवा के पास से फरार हत्यारोपी अखिलेश यादव उर्फ रिंकू एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी अखिलेश यादव ने बताया कि बीती 26 सितंबर को उसने साथी भरतलाल यादव के साथ मिलकर राम मनोहर यादव की हत्या कर दी थी. हत्यारोपी अखिलेश ने बताया कि दोनों दोस्त मिलकर गोशाला में शराब पीते थे. दोस्त भरतलाल का राम मनोहर यादव की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक बार राम मनोहर ने उसे बेटी से बात करते देख लिया था और भगा दिया था. इससे भरतलाल यादव बहुत क्षुब्ध था और राम मनोहर से बदला लेने की बात अक्सर करता था.
उसने बताया कि बीती 26 सितंबर की शाम पांच बजे दोनों गोशाला में शराब पी रहे थे, तभी राम मनोहर यादव आ गया. भरतलाल ने उससे कहा कि बेटी की शादी उससे कर दे इस पर राम मनोहर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. इस पर दोनों दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा आरोपी भरतलाल यादव अभी फरार है.
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में जंगली बिल्ली के हमले से आठ माह के मासूम की मौत