ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में महिला से दुष्कर्म, विरोध करने पर बेटी को पीटा - प्रतापगढ़ पुलिस

यूपी के प्रतापगढ़ में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता को बचाने पहुंची बेटी की भी पिटाई कर दी. पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उसे थाने से भगा दिया गया.

मानिकपुर थाना क्षेत्र
मानिकपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 3:48 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने गांव के ही एक युवक पर रास्ते में जबरन रोककर दुराचार करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उसे बचाने पहुंची उसकी बेटी की भी आरोपी ने पिटाई कर दी. महिला ने मानिकपुर थाने में मामले की शिकायत की है. हालांकि मानिकपुर पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. महिला ने बताया कि उसे थाने से भगा दिया गया.

जानें पूरा मामला
जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी बेटी के साथ मायके गई थी. बुधवार रात आठ बजे वह बेटी के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान मानिकपुर में उसने बेटी को सब्जी लेने के लिए कहा और खुद आगे बढ़ गई.

महिला का आरोप है कि पुलिया के पास उसके गांव के एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार किया. मौके पर पहुंची बेटी आरोपी के चुंगल से मां को बचाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आरोपी ने बेटी की भी पिटाई कर दी. इससे बेटी वहीं गिर पड़ी. चीख पुकार मचाने के बाद राहगीर भी मौके पर पहुंच गए, इससे आरोपी युवक वहां से भाग निकला. सूचना के बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस पर लगा आरोप
महिला दुराचार की शिकायत करने मानिकपुर थाने पहुंची, तो दारोगा ने उससे तहरीर लेकर जाने को कह दिया. महिला का आरोप है कि उसने जब मामले में कार्रवाई करने को कहा तो उसे थाने से भगा दिया गया. पुलिस ने मामले को फर्जी बताते हुए इस तरह के मामले से इनकार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी से फोन पर इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के आरोप की जांच की जा रही है. उसका बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस थाने से उसे भगाया नहीं गया. जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

प्रतापगढ़: जिले में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने गांव के ही एक युवक पर रास्ते में जबरन रोककर दुराचार करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उसे बचाने पहुंची उसकी बेटी की भी आरोपी ने पिटाई कर दी. महिला ने मानिकपुर थाने में मामले की शिकायत की है. हालांकि मानिकपुर पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. महिला ने बताया कि उसे थाने से भगा दिया गया.

जानें पूरा मामला
जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी बेटी के साथ मायके गई थी. बुधवार रात आठ बजे वह बेटी के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान मानिकपुर में उसने बेटी को सब्जी लेने के लिए कहा और खुद आगे बढ़ गई.

महिला का आरोप है कि पुलिया के पास उसके गांव के एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार किया. मौके पर पहुंची बेटी आरोपी के चुंगल से मां को बचाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आरोपी ने बेटी की भी पिटाई कर दी. इससे बेटी वहीं गिर पड़ी. चीख पुकार मचाने के बाद राहगीर भी मौके पर पहुंच गए, इससे आरोपी युवक वहां से भाग निकला. सूचना के बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस पर लगा आरोप
महिला दुराचार की शिकायत करने मानिकपुर थाने पहुंची, तो दारोगा ने उससे तहरीर लेकर जाने को कह दिया. महिला का आरोप है कि उसने जब मामले में कार्रवाई करने को कहा तो उसे थाने से भगा दिया गया. पुलिस ने मामले को फर्जी बताते हुए इस तरह के मामले से इनकार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी से फोन पर इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के आरोप की जांच की जा रही है. उसका बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस थाने से उसे भगाया नहीं गया. जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.