प्रतापगढ़: जिले में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है. किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई है. इस कहर में हुई छति का आकलन करने एसडीएम लालगंज और विश्वनाथगंज से विधायक डॉ. आरके वर्मा गांवों में निकले.
14 तारीख को लगभग दो बजे के आसपास जमकर चक्रवात भी सक्रिय हो गया, जिसके बाद बारिश शुरू हो गई अभी बारिश जारी थी कि बड़े-बड़े ओले गिरने शुरू हो गए. रुक-रुक कर ओले गिरने का क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा, जिसके चलते खड़ी फसल हवा और पानी मे गिर गई.
इस तबाही के बाद जिले के किसान सदमे में हैं, क्योंकि फसल लगभग तैयार हो चुकी थी और जल्द ही पक जाती.
इसे भी पढ़ें:-भारत में कोरोना : 107 मामलों की पुष्टि, नौ मरीज हुए ठीक-दो की मौत