प्रतापगढ़: जिले के थाना कंधई अंतर्गत पूरे पांडेय गांव के एक घर में दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में हरीर दी है और नामजद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पूरे पांडेय गांव निवासी कोमल सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह के घर रविवार रात लगभग 10 बजे कुछ दबंग पहुंचे और जमकर हंगामा किया. दबंग रॉड, डंडे और अवैध असलहे व लाइसेंसी गन से लैश थे. इस दौरान घर में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. दबंगों ने मोटरसाइकिल, पंखा, सिलाई मशीन, लाइट बोर्ड आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जैसे ही इकट्ठा हुए, हमलावर मौके से भाग निकले. बताया जा रहा है कि प्रधानी के चुनाव के चलते दबंगों ने युवक के घर पर हमला बोला था.
पीड़ित कोमल सिंह के मुताबिक, दबंगों की तोड़फोड़ में 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. उन्होंने कंधई थाना क्षेत्र में कृष्ण प्रताप सिंह, आनंद प्रताप सिंह, हर्ष सिंह, सूर्य प्रताप सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक, उक्त लोगों ने प्रधानी चुनाव को लेकर मारपीट की. दबंगों का आपराधिक इतिहास भी है.