ETV Bharat / state

मंत्री नितिन अग्रवाल बोले-6 साल में मॉडल प्रदेश बना यूपी, अपराधी जान बचाकर भाग रहे - 2024 में सभी सीटों पर बीजेपी

आबकारी एवं प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल प्रतापगढ़ के दौरे पर हैं. जिले आयोजित व्यापारी सम्मेलन ने प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शमिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 में प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:06 PM IST

प्रतापगढ़ दौरे पर मंत्री नितिन अग्रवाल

प्रतापगढ़: आबकारी एवं प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल गुरुवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें मंत्री नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. इस मौक पर प्रभारी मंत्री ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को बधाई दी.

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को सम्मान और सुरक्षा देने का कार्य किया है. जिसमें 25 करोड़ जनता सुरक्षित महसूस कर रही है. उत्तर प्रदेश 6 वर्षों में मॉडल प्रदेश के रूप में विकसित हुआ है. व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील रहेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों प्रकार की सुविधाएं जनता को दी गई थी.

आबकारी मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया. पैसा लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बनने में व्यापारियों का भी बड़ा ही सहयोग रहा. केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और दलित, पीड़ितों की सरकार है, योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है.

प्रभारी मंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों से कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुचाएं, नगर का चहुमुखी विकास करें. नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सभासदों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ कार्य कर रही है. सरकार का एक ही उद्देश्य है कि हर जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचाया जाए.

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों का एक महीने का जनसंपर्क महाअभियान चल रहा है. लोकसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर यूपी में सभी 80 सीटें जीतना है. लखनऊ शूटआउट को लेकर उन्होंने कहा कि जिसकी हत्या हुई वह खुद एक बड़ा अपराधी था. सरकार ने जांच बैठाई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस का खौफ है कि आज यूपी से अपराधी अपन जान बचाकर भाग रहा है या जेल के अंदर घुसा हुआ है.

यह भी पढे़ं: राज्यपाल बोलीं- आज सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं, इसलिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व

प्रतापगढ़ दौरे पर मंत्री नितिन अग्रवाल

प्रतापगढ़: आबकारी एवं प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल गुरुवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें मंत्री नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. इस मौक पर प्रभारी मंत्री ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को बधाई दी.

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को सम्मान और सुरक्षा देने का कार्य किया है. जिसमें 25 करोड़ जनता सुरक्षित महसूस कर रही है. उत्तर प्रदेश 6 वर्षों में मॉडल प्रदेश के रूप में विकसित हुआ है. व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील रहेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों प्रकार की सुविधाएं जनता को दी गई थी.

आबकारी मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया. पैसा लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बनने में व्यापारियों का भी बड़ा ही सहयोग रहा. केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और दलित, पीड़ितों की सरकार है, योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है.

प्रभारी मंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों से कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुचाएं, नगर का चहुमुखी विकास करें. नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सभासदों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ कार्य कर रही है. सरकार का एक ही उद्देश्य है कि हर जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचाया जाए.

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों का एक महीने का जनसंपर्क महाअभियान चल रहा है. लोकसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर यूपी में सभी 80 सीटें जीतना है. लखनऊ शूटआउट को लेकर उन्होंने कहा कि जिसकी हत्या हुई वह खुद एक बड़ा अपराधी था. सरकार ने जांच बैठाई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस का खौफ है कि आज यूपी से अपराधी अपन जान बचाकर भाग रहा है या जेल के अंदर घुसा हुआ है.

यह भी पढे़ं: राज्यपाल बोलीं- आज सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं, इसलिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.