ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक ने अपने चाचा को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. वहीं घायल को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जमीनी विवाद में मारी गोली.
जमीनी विवाद में मारी गोली.
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 1:46 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने सगे चाचा को गोली मार दी. चाचा-भतीजे में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. गोली मारने के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया. पेशे से अधिवक्ता उमेश मिश्र को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया है.

मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिलडीह गांव में अधिवक्ता उमेश मिश्रा का कच्चा घर है. इस घर में वह निर्माण कार्य करा रहे थे. कई दिनों से इस मामले को लेकर उनके और भतीजे के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी भतीजा अजय कुमार निर्माण कार्य से नाखुश था. उसने कई बार निर्माण कार्य रुकवाने का दबाव भी बनाया. मंगलवार की सुबह जब मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी अजय कुमार पीछे से पहुंचा और रमेश मिश्रा पर फायरिंग शुरू कर दिया.

गोली उमेश के पीठ में लगी, जिससे उमेश वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी भतीजा फरार हो चुका था. घायल अवस्था में जमीन पर पड़े उमेश मिश्रा को लोगों ने मानिकपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने फोन पर बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घर के निमार्ण के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में समझौता करा दिया था. गोली मारने वाले युवक की तलाश जारी है. बता दें कि इस मामले को लेकर दोनों पक्ष पहले भी पुलिस के पास गए थे.

प्रतापगढ़: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने सगे चाचा को गोली मार दी. चाचा-भतीजे में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. गोली मारने के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया. पेशे से अधिवक्ता उमेश मिश्र को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया है.

मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिलडीह गांव में अधिवक्ता उमेश मिश्रा का कच्चा घर है. इस घर में वह निर्माण कार्य करा रहे थे. कई दिनों से इस मामले को लेकर उनके और भतीजे के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी भतीजा अजय कुमार निर्माण कार्य से नाखुश था. उसने कई बार निर्माण कार्य रुकवाने का दबाव भी बनाया. मंगलवार की सुबह जब मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी अजय कुमार पीछे से पहुंचा और रमेश मिश्रा पर फायरिंग शुरू कर दिया.

गोली उमेश के पीठ में लगी, जिससे उमेश वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी भतीजा फरार हो चुका था. घायल अवस्था में जमीन पर पड़े उमेश मिश्रा को लोगों ने मानिकपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने फोन पर बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घर के निमार्ण के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में समझौता करा दिया था. गोली मारने वाले युवक की तलाश जारी है. बता दें कि इस मामले को लेकर दोनों पक्ष पहले भी पुलिस के पास गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.