प्रतापगढ़: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. एक युवक माहाराष्ट्र के नासिक से लौटा था, जिसका सैंपल 29 अप्रैल को लिया गया था. अब उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अंतू इलाके के गरवारीपुर शुकुलपुर का युवक रहने वाला है. बीते दिनों भी तीन कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे. ये तीनों मुंबई से प्रतापगढ़ आए थे.
रविवार को प्रयागराज की कोविड-19 लैब से आई रिपोर्ट में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. बीते 29 अप्रैल को इस युवक का सैंपल प्रयागराज भेजा गया था. अंतू इलाके के गरवारीपुर शुकुलपुर का रहने वाला युवक नासिक में मजदूरी करता था. 28 अप्रैल को यह प्रतापगढ़ लौटा था. गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय में इसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था. कुंडा के बरई में महिला और पट्टी के बरहूपुर में मां-बेटे के संक्रमित मिलने के बाद यह चौथा मामला सामने आया है.
जिला प्रशासन ने जानकारी मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया है. गांव के सभी रास्ते बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन की बाहर से आने वाले लोगों पर खास नजर है. जिले में अब तक 7 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं.