प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली के सगरा सुन्दरपुर-हंडौर चौराहे पर सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने टक्कर मारी और चार किलोमीटर तक घसीटती रही. आसपास के लोगों ने रोका लेकिन कार नहीं रुकी. आखिर में क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव मिला.
राहगीरों के पीछा करने पर कार चालक को लीलापुर के समीप पकड़ा गया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया. मृतक की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर निवासी 30 वर्षीय कल्लू के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: दो दिन से लापता छात्रा का कुएं में मिला शव, ग्रामीणों ने जाम किया सड़क