प्रतापगढ़: यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल शुक्रवार को जनपद में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ी पर जनसभा के लिए लगा लाउडस्पीकर का स्टैंड गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर ही हड़कम्प मच गया. वहीं, इस हादसे में मंत्री बाल-बाल बचे. लेकिन इस दौरान गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दरसअल, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल आज प्रतापगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान जैसे ही वह अपना दल एस के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने शहर के प्लाजा पैलेस पहुंचे तभी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया. इसके चलते वहां पर धक्का-मुक्की होने लगी. प्लाजा पैलेस के अंदर जाते समय गेट पर लगे लाउडस्पीकर का स्टैंड कैबिनेट मंत्री जी की गाड़ी पर गिर पड़ा.
बताया जा रहा है कि लाउडस्पीकर का स्टैंड मंत्री की गाड़ी पर गिरता देख अपना दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति उसे पकड़कर लटक गया लेकिन इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि अपना दल के आयोजक की मामले में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, क्योंकि इतने बड़े लाउडस्पीकर का स्टैंड को बांधा नहीं गया था.
यह भी पढ़ें- अब योगी सरकार के निशाने पर नशे के सौदागर, ऐसे नकेल कसने की तैयारी
बता दें कि प्रतापगढ़ में आज अपना दल एस के सदस्यता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम था, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी सरकार के कैबिनेट आशीष पटेल भी शामिल हुए थे. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. जबकि एक माह तक चलने वाले सदस्यता अभियान में 1 करोड़ नए सदस्य को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया.