ETV Bharat / state

Baghrai Murder Case: जनसत्ता दल ने की CBI जांच की मांग, राष्ट्रीय महासचिव बोले- लाश पर हो रही गंदी राजनीति - रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया

प्रतापगढ़ में बाघराय हत्याकांड को लेकर लोकतांत्रिक जनसत्ता दल ने सीबीआई जांच की मांग की. पार्टी ने समाजवादी पार्टी और भाजपा पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं.

Baghrai murder case in Pratapgarh
Baghrai murder case in Pratapgarh
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 6:51 AM IST

प्रतापगढ़ः जनपद के बाघराय हत्याकांड मामले में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी लोकतांत्रिक जनसत्ता दल ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए मामले सीबीआई जांच की मांग की. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केएन ओझा और बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लाश पर राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता बेशर्मी के साथ राजनीति कर रहे हैं.

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव केएन ओझा ने कहा कि "हमारी पार्टी की मांग है की घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई है. परिवार की मदद की कोई बात नहीं करता है. लेकिन वहां जाकर नेता लाश पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं.

वहीं, जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष और बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने समाजवादी पार्टी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. विनोद सरोज ने कहा कि सपा-भाजपा के नेता दोषियों को बचाने में लगे हैं और लाश पर गंदी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. दोषियों को किसी भी कीमत पर ना बक्शा जाए, चाहे वह कोई भी हो. हमारी पार्टी चाहती है कि मामले में सरकार सीबीआई जांच कराए.

दरअसल, पूरा मामला जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव का है. जहां बीते मंगलवार को बिहार ब्लॉक परिसर में प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय और पूर्व प्रधान रन बहादुर सिंह के बीच आवास आवंटन को लेकर विवाद हो गया था. मामले में दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे और जमकर मारपीट हुई थी. इसमें प्रधान प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय समेत उनके बड़े भाई उमेश पाण्डेय और उनकी बुजुर्ग मां घायल हो गई थीं.

घटना के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों का शांतिभंग में चालान कर दिया था. लेकिन, बुधवार रात प्रधान प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के भाई उमेश पाण्डेय का बेटा विशाल पाण्डेय की फाफामऊ के शांतिपुरम से लौटते वक्त कथित तौर पर हत्या कर दी गई. परिजनों ने रन बहादुर सिंह, समर बहादुर सिंह, पवन कुमार सिंह समेत 7 लोगों पर बेटे की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ेः Murder in Hathras: हाथरस में पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार छह बदमाशों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी

प्रतापगढ़ः जनपद के बाघराय हत्याकांड मामले में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी लोकतांत्रिक जनसत्ता दल ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए मामले सीबीआई जांच की मांग की. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केएन ओझा और बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लाश पर राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता बेशर्मी के साथ राजनीति कर रहे हैं.

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव केएन ओझा ने कहा कि "हमारी पार्टी की मांग है की घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई है. परिवार की मदद की कोई बात नहीं करता है. लेकिन वहां जाकर नेता लाश पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं.

वहीं, जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष और बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने समाजवादी पार्टी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. विनोद सरोज ने कहा कि सपा-भाजपा के नेता दोषियों को बचाने में लगे हैं और लाश पर गंदी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. दोषियों को किसी भी कीमत पर ना बक्शा जाए, चाहे वह कोई भी हो. हमारी पार्टी चाहती है कि मामले में सरकार सीबीआई जांच कराए.

दरअसल, पूरा मामला जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव का है. जहां बीते मंगलवार को बिहार ब्लॉक परिसर में प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय और पूर्व प्रधान रन बहादुर सिंह के बीच आवास आवंटन को लेकर विवाद हो गया था. मामले में दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे और जमकर मारपीट हुई थी. इसमें प्रधान प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय समेत उनके बड़े भाई उमेश पाण्डेय और उनकी बुजुर्ग मां घायल हो गई थीं.

घटना के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों का शांतिभंग में चालान कर दिया था. लेकिन, बुधवार रात प्रधान प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के भाई उमेश पाण्डेय का बेटा विशाल पाण्डेय की फाफामऊ के शांतिपुरम से लौटते वक्त कथित तौर पर हत्या कर दी गई. परिजनों ने रन बहादुर सिंह, समर बहादुर सिंह, पवन कुमार सिंह समेत 7 लोगों पर बेटे की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ेः Murder in Hathras: हाथरस में पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार छह बदमाशों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी

Last Updated : Feb 1, 2023, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.