प्रतापगढ़: जिले में गैस पाइप लाइन में गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया. मामला उदयपुर थाना के राहाटीकर गांव का है, जहां गेल इंडिया के बने गैस सब-स्टेशन पर गैस लीकेज होने लगा. यहां पाइप लाइन में सुबह से प्राकृतिक गैस का रिसाव हो रहा है, जिसके चलते पुलिस ने दो सौ मीटर के एरिये को ऐहतियातन खाली करा दिया है. लगातार सुबह से पाइप लाइन में गैस का लीकेज तेजी से हो रहा है, जिसके चलते ग्रामीण सहमे हुए हैं. राहटीकर गांव में तीन फायर ब्रिगेड की भी गाड़िया मौके पर मौजूद हैं. वहीं सूचना पर गेल इंडिया की टीम मौके पर पहुंचकर गैस लीकेज को दुरुस्त करने के प्रयास में जुट गई.
गेल इंडिया लिमिटेड के सब-स्टेशन की पाइप लाइन में लीकेज की आवाज काफी दूर तक सुनी जा सकती है. ये पाइप लाइन औरैया से लेकर फूलपुर तक बिछी है. इस पाइप लाइन के जरिये ही प्राकृतिक गैस का वितरण किया जाता है. प्राकृतिक गैस के रिसाव को ठीक किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पाइप लाइन का वाल्व कट जाने से यह गैस रिसाव हो रहा है.
औरैया-फूलपुर पाइप लाइन से जुड़े इंजीनियर भी मौके पर पहुंच रहे हैं. वहां पर मौजूद कर्मियों के अनुसार समस्या बड़ी नहीं है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.