प्रतापगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लोगों को बचाने में जुटे स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार ड्यूटी करने के कारण अवसादग्रस्त हो रहे है. गुरूवार को जिले की रानीगंज सीएससी में तैनात एक लैब टेक्नीशियन ने सैनिटाइजर पी लिया. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
लैब टेक्नीशियन ने सैनिटाइजर पिया
लैब टेक्नीशियन शारदा प्रसाद गुप्ता का आरोप है कि सीएचसी रानीगंज में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते है और हम लोगों पर काम का बोझ ज्यादा रहता है, जिसके चलते जब हम छुट्टी मांगतें हैं तो हमें अपमानित किया जाता है. गुरूवार को जब मैंने सीएचसी प्रभारी आनंद सिंह से छुट्टी की मांग की तो उन्होंने छुट्टी देने से इनकार कर दिया. बाद में मेडिकल अफसर जलालुदीन ने मुझे अपमानित किया. इसके चलते मैंने सैनिटाइजर की पूरी बोतल पी ली. सह कर्मचारी मुझे रानीगंज से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाये हैं और यहां मेरा इलाज चल रहा है.