ETV Bharat / state

सड़क पर तड़प रहे घायल को देखकर राजा भैया ने रुकवाया काफिला, निजी वाहन से भेजा अस्पताल - रघुराज प्रताप सिंह

कुंडा विधायक राजा भैया ने अपने काफिले को रुकवा कर सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अपने निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल घायल खतरे से बाहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 5:49 PM IST

प्रतापगढ़: अक्सर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की दबंगई की कहानी सुनाई देती है. लेकिन रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की दरियादिली की एक तस्वीर सामने आई है. जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. दरअसल, एक शख्स सड़क हादसे में घायल होकर रोड पर पड़ा हुआ था. इसी बीच रास्ते से राजा भैया का काफिला गुजर रहा था. रोड पर घायल को तड़पते हुए देखा तो उन्होंने अपना काफिला रोक दिया. इसके बाद खुद उतरकर घायल को संभाला और अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.


बताया जा रहा है कि गुरुवार को जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बेंती कोठी से अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान जब वह अपने समर्थकों संग कुंडा नगर की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते में सड़क हादसे में घायल एक अधेड़ और रोड पर तड़प रहा था. जिसे देखकर उन्होंने अपने काफिले की गाड़ियां रुकवा दी. इसके बाद राजा भैया गाड़ी से उतरे और सड़क पर पड़े घायल युवक को उठाकर अपने व्यक्तिगत वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंजा भिजवाया.

जानकारी के मुताबिक सरियावां गांव निवासी रामकरण यादव प्रयागराज कुंडा हाईवे बाईपास पर मौलीगांव के पास सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिन्हें राजा भैया ने अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि घायल यदि समय से हॉस्पिटल में न पहुंच पाता तो जान जा सकती थी. हालांकि, अब घायल खतरे से बाहर है. इधर, घायल रामकरण यादव और उसके परिजनों ने राजा भैया का आभार जताया है.

प्रतापगढ़: अक्सर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की दबंगई की कहानी सुनाई देती है. लेकिन रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की दरियादिली की एक तस्वीर सामने आई है. जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. दरअसल, एक शख्स सड़क हादसे में घायल होकर रोड पर पड़ा हुआ था. इसी बीच रास्ते से राजा भैया का काफिला गुजर रहा था. रोड पर घायल को तड़पते हुए देखा तो उन्होंने अपना काफिला रोक दिया. इसके बाद खुद उतरकर घायल को संभाला और अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.


बताया जा रहा है कि गुरुवार को जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बेंती कोठी से अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान जब वह अपने समर्थकों संग कुंडा नगर की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते में सड़क हादसे में घायल एक अधेड़ और रोड पर तड़प रहा था. जिसे देखकर उन्होंने अपने काफिले की गाड़ियां रुकवा दी. इसके बाद राजा भैया गाड़ी से उतरे और सड़क पर पड़े घायल युवक को उठाकर अपने व्यक्तिगत वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंजा भिजवाया.

जानकारी के मुताबिक सरियावां गांव निवासी रामकरण यादव प्रयागराज कुंडा हाईवे बाईपास पर मौलीगांव के पास सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिन्हें राजा भैया ने अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि घायल यदि समय से हॉस्पिटल में न पहुंच पाता तो जान जा सकती थी. हालांकि, अब घायल खतरे से बाहर है. इधर, घायल रामकरण यादव और उसके परिजनों ने राजा भैया का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: Pratapgarh News : राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर दर्ज कराया केस, जानिए क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.