प्रतापगढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान कई समाजसेवी संगठन सामने आ रहे हैं. ये संगठन लोगों को खाद्य सामाग्री बांटने से लेकर पका खाना तक पहुंचा रहे हैं. जिले में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था ने भी लॉकडाउन के दौरान मदद को हाथ बढ़ाया है. ये लोगों को घर-घर खाना पहुंचा रहे हैं.
जिले में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था ने लॉकडाउन के दौरान अभी तक 1 लाख 21 हजार 126 लोगों को भोजन कराया है. संस्था की गाड़ियां कुंडा, लालगंज और सदर में दिनभर लोगों को फूड पैकेट देती हैं. संस्था के इस कार्य की पूरे जिले में सराहना हो रही है.
जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के अध्यक्ष पंकज बाबा ने देश में अपनी सभी जिला इकाइयों को आदेश दिया है कि तहसील और ब्लॉक स्तर पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाए. इसी के मद्देनजर जय गुरुदेव संस्था प्रतापगढ़ में भोजन वितरण कार्यक्रम चला रही है. तीन गाड़ियों से रोजाना सुबह शाम संगत के स्वयंसेवी भोजन वितरण करते हैं.