प्रतापगढ़ः गायघाट स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती एक मरीज के खिलाफ एसपी ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को डीएम डॉ. रूपेश कुमार और एसपी अभिषेक सिंह कोरोना अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि एक मरीज ऐसा है, जो जानबूझकर बरामदे में पेशाब करता है. इस पर एसपी ने पूछताछ की. वहीं सही जवाब नहीं देने पर एसपी ने FIR दर्ज करने का निर्देश दिया.
अस्पताल में बेहतर व्यवस्था के निर्देश
गायघाट स्थित ट्रॉमा सेंटर को जिले में कोविड अस्पताल बनाया गया है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए इस अस्पताल का डीएम और एसपी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना पाजिटिव मरीजों से उनके स्वास्थ्य, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली. वहीं डीएम ने नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. नजीब अंसारी से वहां लगे हुये शिफ्ट वाइज डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त की और सभी स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने पूरे ट्रॉमा सेंटर को रोजाना दो बार सैनिटाइज कराने के भी निर्देश दिए.