प्रतापगढ़: जिले में जमीन रंजिश को लेकर दबंगों ने मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट से गंभीर रूप से घायल मां-बेटे का प्रयागराज में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों पर जानलेवा हमले का मामला भी दर्ज किया है. जमीनी रंजिश को लेकर जिले में इस तरह की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
जानें पूरा मामला
प्रतापगढ़ में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बाघराय थाना के फूलपुर देवरपट्टी गांव का है, जहां पड़ोसी दबंगों ने मां-बेटे को जमकर पीटा. दबंगों ने लात-घूसों और डंडे से मां-बेटे की पिटाई कर दी. पिटाई से विनोद यादव और शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना शनिवार की बताई जा रही है, जिसे जमीनी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है.
दरसअल पूरा मामला रामपाल और विनोद यादव के बीच की रंजिश का है. दो वर्षों से दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. दोनों ही पक्ष जमीन को अपना बताते हुए हक जमाते हैं. दो दिन पहले एक पक्ष जमीन पर निर्माण कार्य करने लगा. निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे विनोद यादव पर दबंगों का कहर टूट पड़ा. दबंगों ने मां-बेटे दोनों को ही जमकर पीटा. पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, सभी आरोपी फरार हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विज्ञप्ति द्वारा बताया कि मारपीट की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई थी. दो पक्षों में आबादी की जमीन को लेकर आपस में मारपीट हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे. इनको इलाज के लिए सीएचसी बाघराय ले जाया गया था, यहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा विनोद यादव, शोभा देवी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.