प्रतापगढ़: जिले में आबकारी विभाग और लालगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से 19 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब बरामद की. यह शराब गैर राज्य से तस्करी कर झारखंड ले जाई जा रही थी. छापेमारी के समय ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
ट्रक मे लदी 296 पेटी अवैध शराब को लालगंज पुलिस व अबाकरी विभाग की संयुक्त टीम ने बीती रात लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर के नेशनल ढाबे के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा. पकड़ी गई शराब की कीमत 19 लाख रुपये बताई जा रही है. यह अवैध शराब ट्रक में कोयले के बीच में लदी थी. इसे झारखंड ले जाया जा रहा था.
लालगंज कोतवाली के प्रभारी राम आधार यादव ने दारोगा उमेश पांडेय, दारोगा सुनील राय, दारोगा राजेश शुक्ला और सिपाही सुजीत यादव और सुजीत मौर्य के साथ रात में करीब दो बजे चेकिंग के दौरान सहायक आबकारी आयुक्त प्रयाग हेमन्त कुमार चौधरी के साथ जिला आबकारी इन्स्पेक्टर पीएन सिंह के साथ यह कार्रवाई की. हलांकि ट्रक चालक कोहरे व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.