प्रतापगढ़ : कोरोना के कहर के बीच इंसानियत जैसे मर सी गई है. संक्रमण का खौफ इतना अधिक है कि कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के अंतिम संस्कार तक के लिए लोग तैयार नहीं हैं. जिले की कुंडा तहसील में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहा एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने महिला के घर के सामने ही कब्र खुदवाई और शव को घसीटते हुए उस गड्ढे में डालकर दफना दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कुंडा तहसील क्षेत्र के उदयपुर के रहने वाले रामचरण की काफी पहले मौत हो गई थी. उनकी पत्नी घर में अकेले रहतीं थीं. उनके परिवार में कोई नहीं था. कुछ दिनों से वह बीमार चल रहीं थीं. इसी बीच उनकी मौत हो जाती है. गांव के लोग महिला के घर के सामने एकत्र हुए. इन लोगों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय जेसीबी मंगाकर गड्ढा खुदवाया और शव को घसीटते हुए गड्ढे तक ले गए. संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए शव को ऊपर से ही धक्का देकर गड्ढे में फेंक दिया. नमक डालकर महिला के घर के सामने ही उसे दफन कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : अस्पताल में मरीजों के बीच 4 दिन तक बेड पर पड़ा रहा शव, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो की मौके पर की गई पड़ताल
शुक्रवार को ग्राम उगापुर थाना कुंडा में महिला के शव को आपत्तिजनक तरीके से दफनाने के वायरल वीडियो की मौके पर जाकर जांच की गई. पता चला कि मृतिका रजवंता यादव पत्नी स्वर्गीय राम शरण यादव उम्र लगभग 60 वर्ष की मृत्यु हुई थी. बताया जाता है कि रजवन्ता यादव अपने मायके में वर्षों से रह रहीं थीं. निसंतान थीं. उनके पति रामशरण की मृत्यु लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी. उनकी बहन जसोदा पत्नी कमलेश यादव भी उसी मकान में आधे हिस्से में रहतीं हैं.
गांव वालों ने मृत महिला की बहन से अंतिम संस्कार के बारे में पूछा कि उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाए. खेत में अथवा गंगा के किनारे. बहन ने कहीं ले जाने से इंकार कर दिया. कहा कि हमारे पति वह लड़के जालंधर पंजाब में मजदूरी करते हैं. वह जब आ जाएंगे, तब हम अंतिम संस्कार करेंगे. गांव वालों ने बताया कि कल की मिट्टी है, दुर्गंध आ रही है. वैसे भी गांव में दो लोग कोरोना से मर चुके हैं.
एसडीएम और सीओ कुंडा कर रहे संयुक्त जांच
गांववालों ने कोरोना महामारी के भय से मृतका के शव को उसी के हिस्से पर घर के सामने सड़क पर ही जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर आपत्तिजनक तरीके से दफन करवा दिया. इस घटना की सूचना ना तो मृत महिला का बहन और ना ही किसी गांव वाले की तरफ से थाने में दी गई. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जानकारी पर एसडीएम कुंडा एवं क्षेत्राधिकारी कुंडा द्वारा मौके पर जांच पड़ताल की गई. मृत महिला की बहन आदि का बयान दर्ज किया गया. बताया गया कि इस प्रकरण की एसडीएम तथा सीओ कुंडा द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है.