प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार सुबह 11 बजे प्रतापगढ़ पुलिस लाइन पहुंची. यहां पर जिले के आला अधिकारियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने पुलिस लाइन स्थित साई कांप्लेक्स में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और किसानों को सम्मानित भी किया. राज्यपाल ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद राज्यपाल ने मां बेल्हा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्यपाल की सुरक्षा के लिए प्रतापगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे.
महिलाओं से की बात
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वयं सहायता समूह की महिला सबा खान से पूछा कि आप लोगों के लिए क्या किया जाए कि आप लोगों की आर्थिक स्थिति सही हो जाए. इस पर सबा खान ने बताया कि हम लोगों के लिए सिलाई मशीन की व्यवस्था कर दी जाए तो वे बेहतर तरीके से सिलाई सेंटर चला सकेंगी.