प्रतापगढ़: जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डोमीपुर देवकली गांव के रहने वाले पिता-पुत्र पर दबंगों ने हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना देर रात की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि युवक अपने पिता के साथ सगरा से वापस लौट रहा था तभी दबंगों ने उन पर हमला कर दिया.
दरअसल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर बाइक से बेटे के साथ घर लौट रहे पिता पर दबंगों ने हमला कर दिया. दोनों पिता-पुत्र सगरा से वापस लौट रहे थे तभी दबंगों ने उन पर हमला किया. आरोप है कि दबंगों ने युवक की कनपटी पर पिस्टल लगा दी. पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने के बाद दबंग वहां से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:- पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया धर्म परिवर्तन
ग्रामीणों ने घायल अवस्था में दोनों पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किन कारणों से मारपीट हुई है.