प्रतापगढ़ः जिले में 73 साल के बुजुर्ग समेत चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप (gang rape) का मामला दर्ज किया है. यह मामला है कुंडा कोतवाली (kunda kotwli) के एक इलाके का.
इस इलाके में रहने वाली एक युवती ने बुजुर्ग समेत चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि आरोपियों ने उसे घर ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस के आला अफसरों से की है. इसके बाद पुलिस ने गैंगरेप की धारा में 73 साल के बुजुर्ग समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि बुजुर्ग पर गैंगरेप का मामला दर्ज होने को लेकर जिले में चर्चाएं होनी लगीं.
बताया गया कि कुंडा इलाके की रहने वाली युवती किसी युवक के साथ फरार हो गई थी. ग्रामीणों ने किसी तरह युवती को समझा-बुझाकर घर बुलाया. दोनों की शादी नहीं हो सकी. इससे नाराज युवती ने बुजुर्ग समेत चार लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया. अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा कुंडा कोतवाली में दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, राज खोलने पर दी जान से मारने की धमकी