ETV Bharat / state

बंधन बैंक के एजेंट से लूट में चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बंधन बैंक में लूट मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

चार लोगों को गिरफ्तार किया
चार लोगों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:36 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में बंधन बैंक के एजेंट से हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल आरोपियों के पास से पुलिस ने 81 हजार नकदी, चार तमंचा, कारतूस और दो बाइक बरामद हुई हैं.

27 नवंबर की घटना
पट्टी कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सदहा बाजार में बीते 27 नवम्बर को समूहों का पैसा एकत्र कर लौट रहे बंधन बैंक के एजेंट दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र बृजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बलीपुर कुंडा से बदमाशों ने तमंचा सटाकर 90 हजार रुपए, मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया था. बुधवार की रात पुलिस की सूचना मिली की सदहा स्थित काशी प्रसाद बालिका इंटर कालेज के पीछे चार लोग जंगल में शराब व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे हैं. योजना बना कर पुलिस ने उन चारों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गिरोह बनाकर चोरी ,लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे. गैंग लीडर सत्यम उपाध्याय है. एक आरोपी ने बताया कि वह मां के गिरवी रखे जेवर छुड़ाने के लिए वह बैंक एजेंट के साथ हुई लूट में शामिल हुआ है. यह लोग पट्टी -ढकवा की तरफ जाने वाले शराब व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए आरोपी सत्यम,अनुराग उपाध्याय, सुशील गुप्ता,सौरभ गुप्ता को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पट्टी और आसपुर देवसरा में में पकड़े गए आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

प्रतापगढ़ः जिले में बंधन बैंक के एजेंट से हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल आरोपियों के पास से पुलिस ने 81 हजार नकदी, चार तमंचा, कारतूस और दो बाइक बरामद हुई हैं.

27 नवंबर की घटना
पट्टी कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सदहा बाजार में बीते 27 नवम्बर को समूहों का पैसा एकत्र कर लौट रहे बंधन बैंक के एजेंट दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र बृजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बलीपुर कुंडा से बदमाशों ने तमंचा सटाकर 90 हजार रुपए, मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया था. बुधवार की रात पुलिस की सूचना मिली की सदहा स्थित काशी प्रसाद बालिका इंटर कालेज के पीछे चार लोग जंगल में शराब व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे हैं. योजना बना कर पुलिस ने उन चारों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गिरोह बनाकर चोरी ,लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे. गैंग लीडर सत्यम उपाध्याय है. एक आरोपी ने बताया कि वह मां के गिरवी रखे जेवर छुड़ाने के लिए वह बैंक एजेंट के साथ हुई लूट में शामिल हुआ है. यह लोग पट्टी -ढकवा की तरफ जाने वाले शराब व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए आरोपी सत्यम,अनुराग उपाध्याय, सुशील गुप्ता,सौरभ गुप्ता को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पट्टी और आसपुर देवसरा में में पकड़े गए आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.