प्रतापगढ़: हरियाणा से पैदल चल कर पांच लोग प्रतापगढ पहुंचे हैं. ये एक सप्ताह से भूखे प्यासे चलकर प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. सभी हरियाणा में किसी कम्पनी में काम करते हैं.
तहसील लालगंज के लाला का पुरवा के तारापुर में गुरूवार को पांच लोग पैदल हरियाणा के हिसार से 6 दिन की पैदल यात्रा कर प्रतापगढ़ पहुंचे. हालांकि अभी किसी की जांच में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं. पांचों ने स्वयं को परिवार से दूर एक बाग में क्वारंटाइन कर रखा है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर सभी की जांच कर चुकी है.
हिसार से चलकर आए व्यक्तियों के नाम विनोद सरोज, सुनील, अनिल, धर्मेद्र, और रवि है. सीएससी लालगंज की स्वास्थ्य टीम में डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी के साथ डॉ. पूजा त्रिपाठी, डॉ. स्नेहा सिंह, शामिल रहे.