प्रतापगढ़ः जिले में भू माफिया के हौसले बुलंद हैं आलम ये है कि उनके रसूख के चलते पीड़ित पलायन को मजबूर है. नगर कोतवाली के एक गांव में जमीन पर जबरिया कब्जे को लेकर शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद भू माफिया ने मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी देनी शुरू कर दी. साथ ही उसके परिवार की महिलाओं और बच्चियों को देख कर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार बुधवार को न्याय की फरियाद लेकर सीओ सिटी के पास पहुंचा. पीड़ित ट्रेन का टिकट लेकर परिवार की महिलाओं के साथ पुलिस कार्यलय पहुंचा और मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार के साथ गांव छोड़कर चला जाएगा.
पीड़ित राकेश गौड़ ने बताया कि वह एक गांव में अपने परिवार के साथ रहता है. जो उसका ननिहाल है. मजदूरी से उसका घर चलता है. परिवार में बूढ़ी विधवा मां समेत कुल छह सदस्य है. पड़ोस में उसके चचेरे मामा रहते हैं, जिनकी निगाह उसके घर के सामने की जमीन पर टिकी हुई है. वो जबरिया इस जमीन को कब्जा करने में लगे हैं. पीड़ित ने बताया कि जब उसने इस बात की शिकायत की तो पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 20 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया और इसके बाद चालान करके छोड़ दिया.
पीड़ित राकेश का आरोप है कि पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद से दबंगों ने मुकदमा वापस लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. वो कभी धमकी दे रहे हैं तो कभी महिलाओं और बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करते हैं. राकेश का कहना है कि वो अपनी फरियाद लेकर थाने से लेकर अफसरों की चौखटों तक जा चुका है. लेकिन उसे न्याय की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. जिससे वो और उसका परिवार पलायन को मजबूर हो गया है.
पीड़ित का यह भी आरोप है कि बीते दिनों जब वो घर पर नहीं था तो पड़ोसी दबंग उसके घर में घुस आए और उसकी मां और नानी को बुरी तरह पीटने लगे. जब उसकी बहनों ने इसका विरोध किया तो वो उनके साथ भी मारपीट करने लगे और बदतमीजी भी की. पीड़ित का कहना है कि अब वह लगातार बहनों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. अश्लील फोटो दिखाते हैं और गंदे-गंदे इशारे करते हैं.
इस दौरान बुधवार को पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ अहमदाबाद जाने का टिकट लेकर सीओ सीटी से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस कार्यलय से निकलने के बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ अपना घर छोड़कर एक रिश्तेदार के यहां चला गया. पीड़ित का कहना था कि अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो 26 जनवरी को अपने परिवार के साथ अहमदाबाद चला जाएगा.
वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर सुबोध गौतम ने बताया कि नगर कोतवाली के एक गांव का रहने वाला राकेश गौड़ अपने परिवार के साथ उसकी जमीन पर जबरिया कब्जा करने के मामले की शिकायत की है. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसके साथ ही सम्बंधित चौकी इंचार्ज को निर्देशित कर दिया गया है. विवेचना कर जल्द से जल्द मामले का निस्तारण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने दलित किशोरी से छेड़छाड़ के दोषी को सुनाई 4 साल की सजा