प्रतापगढ़: लॉकडाउन के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा था, जिसे देखते हुए सरकार ने किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेतों में काम करने की अनुमति दे दी थी. वहीं किसान गेंहू की कटाई और मड़ाई करने का काम भी तेजी से कर रहे है. गेंहू की कटाई के बाद जो पुआल खेत में बचती है, ज्यादातर किसान उसमें आग लगा देते है. हालांकि कोर्ट का साफ आदेश है कि किसान खेतो में पराली न जलाए, लेकिन कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर किसान इन दिनों पुआल जलाने में मस्त है.
इस दौरान जिले के पट्टी इलाके के मंगरौरा के पास गेहूं की पुआल में लगाई गई आग ने रात्रि में हवा पाकर विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग कन्सा पट्टी ऊसर से होकर बाहूपुर इंटर कॉलेज के पास से महदहा की तरफ तेजी से अग्रसर होती गई. आग इतनी विकराल हो गई की 10 से 15 किलोमीटर की दूरी से ही उसकी लपके दिखने लगी. वहीं आनन फानन में तेज तूफान के साथ आई बरसात के बीच ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और राहत की सांस ली.