प्रतापगढ़ः गेहूं खरीद के पहले दिन जिले भर में 38 किसानों के 1150 क्विंटल गेहूं खरीदने में विपणन विभाग सफल हुआ है. शासन की सख्ती के चलते इन किसानों के सम्पर्क में अफसर पहले से ही थे. पहले दिन खरीद के बाद गुरुवार को दूसरे दिन खरीद केंद्रों पर सुबह से सन्नाटा पसरा रहा. अधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसान गेहूं क्रय केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन किसान लॉकडाउन के कारण गेहूं लेकर घर से नहीं निकल रहे हैं.
लॉाकडाउन के दौरान किसानों के वाहनों को है छूट
नगर क्षेत्र के महुली मंडी समिति में बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र पर सदर ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग गांव के किसान अपना गेहूं बेचने पहुंच रहे हैं. अधिकारियों का निर्देश है कि किसानों को किसी प्रकार से कोई परेशानी न हो और उनके वाहनों को लॉकडाउन के दौरान न रोका जाए. जिससे गेहूं क्रय केंद्र तक पहुंचने में किसानों को कोई समस्या न हो. इधर एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता बुधवार को दिन भर खरीद केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. इसके बावजूद दिनभर में कुल 1150 क्विंटल गेहूं खरीदने में सफलता मिली.
अधिक से अधिक गेहूं क्रय करने का है निर्देश
शासन ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों से अधिक से अधिक किसानों से गेहूं खरीद करने को कहा है. बुधवार को 42 केंद्रों पर खरीद होनी थी, लेकिन 29 केंद्रों पर ही हो पाई. वहीं गुरुवार को किसानों कि आमद न होने से अधिकारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई पड़ी. यही हालत रहा तो जिले में सरकार की मंसा के अनुसार लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा. बता दें कि इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है.
बुधवार को 29 केंद्रों पर केवल 38 किसानों ने अपने गेहूं बेचे. प्रयास किया जा रहा है कि किसान अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. लॉकडाउन में किसानों को आने-जाने अपना अनाज लाने में पूरी छूट दी गई है. नोडल अधिकारी किसानों से संपर्क कर रहे हैं.
धनंजय सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी