ETV Bharat / state

लिव इन में रह रही महिला की मौत, सड़क के किनारे मिली लाश, भाई बोला- साजिश रचकर मार डाला - LIVE IN RELATIONSHIP WOMAN DEATH

नीलगिरी अपार्टमेंट में 10 साल से युवक के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, पुलिस कर रही जांच.

पुलिस कर रही मामले की जांच.
पुलिस कर रही मामले की जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 7:19 AM IST

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के नीलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुक्रवार की तड़के वह अपेक्स ट्रामा सेंटर के पास सड़क पर घायल मिली. उसके सिर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट के निशान थे. पुलिस उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में भाई ने साजिश रचकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है.

रायबरेली की रहने वाली गीता शर्मा (30) अपने गांव के ही गिरिजा शंकर पाल के साथ पीजीआई इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट में टावर नंबर 13 में रह रही थी. दोनों करीब 10 साल से लिव इन में थे. भाई लालचंद की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गिरिजा शंकर पाल ने सुबह करीब 9:30 बजे फोन पर सूचना दी कि उसकी बहन गीता की मौत हो गई है.

गिरजा शंकर उसकी बहन के साथ शादी करना चाहता था. इधर करीब 2 वर्षों से वह शादी की बात आते ही टाल-मटोल कर रहा था. आरोप है कि उसने दबाव बनाकर बहन से 13 लाख रुपये भी ले लिए. गिरिजा शंकर पहले से शादीशुदा है. उसने बहन के नाम से बीमा भी करा रखा है. इसमें वह नॉमिनी बना है.

साजिश रचकर बहन की हत्या की गई. जिससे बीमा का पैसा भी मिल जाए, और शादी भी न करनी पड़े. परिजनों ने पीजीआई थाने पहुंचकर गिरिजा शंकर के खिलाफ तहरीर दी. मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि महिला के भाई की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लिव इन में रह रहे किसान की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- करोड़ों की जमीन बिकने के बाद पीछे पड़ी थी प्रेमिका

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के नीलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुक्रवार की तड़के वह अपेक्स ट्रामा सेंटर के पास सड़क पर घायल मिली. उसके सिर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट के निशान थे. पुलिस उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में भाई ने साजिश रचकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है.

रायबरेली की रहने वाली गीता शर्मा (30) अपने गांव के ही गिरिजा शंकर पाल के साथ पीजीआई इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट में टावर नंबर 13 में रह रही थी. दोनों करीब 10 साल से लिव इन में थे. भाई लालचंद की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गिरिजा शंकर पाल ने सुबह करीब 9:30 बजे फोन पर सूचना दी कि उसकी बहन गीता की मौत हो गई है.

गिरजा शंकर उसकी बहन के साथ शादी करना चाहता था. इधर करीब 2 वर्षों से वह शादी की बात आते ही टाल-मटोल कर रहा था. आरोप है कि उसने दबाव बनाकर बहन से 13 लाख रुपये भी ले लिए. गिरिजा शंकर पहले से शादीशुदा है. उसने बहन के नाम से बीमा भी करा रखा है. इसमें वह नॉमिनी बना है.

साजिश रचकर बहन की हत्या की गई. जिससे बीमा का पैसा भी मिल जाए, और शादी भी न करनी पड़े. परिजनों ने पीजीआई थाने पहुंचकर गिरिजा शंकर के खिलाफ तहरीर दी. मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि महिला के भाई की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लिव इन में रह रहे किसान की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- करोड़ों की जमीन बिकने के बाद पीछे पड़ी थी प्रेमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.