प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के कोहंडौर थाना क्षेत्र के चंदौका ग्राम निवासी कन्हैया लाल यादव नाम के शख्स पर उसके पड़ोसी ने धारदार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद उसे किसी तरह से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौका के निवासी कन्हैया लाल यादव अपने खेत को जोत कर लौट रहे थे. तभी पड़ोसी गांव के गौशाला संचालक के बेटे ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इसके बाद ट्रैक्टर का चाबी निकाल कर उसने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इधर, हमले में जख्मी होने के बाद कन्हैया लाल अपनी जान बचाने को भागने लगे, जिसके बाद शोर की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो निकला. इधर, ग्रामीणों की मदद से जख्मी कन्हैया लाल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
वहीं, मौत की सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों से भी तहरीर प्राप्त हो गई है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप