प्रतापगढ़: शहर में कोरोना के मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी ने 22 जुलाई सुबह पांच बजे से 27 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. शहर में गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दौरान केवल जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.
शहर में लगातार कोरोना के केस सामने आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में वृहद कंटेनमेंट जोन बनाने की संस्तुति की थी. इस पर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में पांच दिनों के लिए लॉकडाउन का निर्देश दिया है. इस दौरान शहर में स्थित गल्ला मंडी, बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. बाकी उद्योग-धंधे खुले रहेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा.
कंपनियों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना जरूरी होगी. इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह संचालित रहेंगी. मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. स्वास्थ्य विभाग की संचारी रोग टीम लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी. नगर पालिका की टीम नगर को सैनिटाइज करेगी. इस दौरान पुलिस और मजिस्ट्रेट संयुक्त भ्रमण करेंगे. लॉकडाउन में केवल चिकित्सा सेवा, पैरामेडिकल, मीडिया, अखबार को आगमन की अनुमति रहेगी.
जिले में रोडवेज बसों का संचालन भी होगा. शहर भर में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद डीएम ने यह निर्णय लिया है. शहर के हालात बेहद खराब हैं. गली-गली में कंटेनमेंट जोन बना हुआ है. आवागमन पूरी तरह से ठप है. मुख्य मार्ग को छोड़कर सभी मार्ग बंद हैं. लोगों में भय और खौफ का आलम है.