प्रतापगढ़: डीएम ने बुधवार को लालगंज तहसील के फैसेल्टी क्वारंटीन सेंटर के अलावा मॉडल प्राथमिक विद्यालय शीतलमऊ लालगंज में बने कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया. फैसेल्टी क्वारंटीन सेंटर एसबीएम फार्मेसी कालेज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान प्रवासी श्रमिक ने डीएम से समय से भोजन नहीं मिलने की शिकायत की. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी लालगंज और अधिशासी अधिकारी लालगंज को फटकार लगाई. डीएम ने निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच और शाम को 6 बजे से रात 8 बजे के बीच भोजन उपलब्ध कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में बदमाशों का आंतक, मामूली विवाद में मैजिक चालक को मारी गोली
इसके साथ ही डीएम ने प्रवासी मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और एक दूसरे से नहीं मिलने को कहा. इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों को भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने हेमवती नन्दन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.
कम्युनिटी किचन के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भोजन पकाने के समय हाथ में ग्लब्स, मास्क एवं सिर पर टोपी लगाए. साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाए. जिलाधिकारी ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय शीतलमऊ लालगंज अझारा के कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये.