प्रतापगढ़ः नगर कोतवाली इलाके के अजीत नगर मोहल्ले में रहने वाले संजय श्रीवास्तव(55) का शनिवार की शाम घर के भीतर शव पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार गोली चलने की आवाज आई थी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की पड़ताल शुरू की तो मृतक संजय श्रीवास्तव के समीप लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई.
बता दें, कि मृतक कई माह से गंभीर बीमारी से परेशान चल रहा था. उसके उपचार को लेकर परिजन भी हैरान थे. फिलहाल मृतक शनिवार की शाम घर में अकेला था, जबकि उसका परिवार प्रयागराज जनपद में था. ऐसे में खुद को अकेला देखकर संजय ने पहले तो मोबाइल पर सुसाइड करने का वीडियो बनाया बाद में उसने लाइसेंसी बंदूक से ही खुद को गोली से उड़ा लिया. फिलहाल पूरे घटना की जांच के बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पढ़ेंः आजमगढ़ में लूडो खेलने पर नाराज पिता ने बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला
मामले की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी है. फिलहाल मोहल्ले में हत्या की वारदात होने की सूचना पर पुलिस की अलग-अलग टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी घटनास्थल के आसपास की तस्वीर को कैमरे में एकत्रित किया है, जबकि मृतक के शरीर से एवं लाइसेंसी बंदूक से अंगूठे का निशान भी एकत्र किया गया है. फिलहाल पुलिस का भी दावा है कि मृतक ने आत्महत्या की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप