ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः डीजल मूल्य में हुई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस - pratapgarh protest

प्रतापगढ़ जिले में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम को लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने की मांग की गई.

etv bharat
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियों और तिरंगे झंडे के साथ कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

सोमवार को भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियों के साथ सड़क पर उतर आए. तिरंगे झंडे के साथ कांग्रेस कार्यालय से निकला जुलूस सरदार पटेल की प्रतिमा से होता हुआ अंबेडकर प्रतिमा के सामने खत्म हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे और मजिस्ट्रेट को कीमतों पर नियंत्रण लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
जुलूस उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष नीरज तिवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र की अगुआई में निकाला गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र का कहना है कि एक तरफ जहां देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, वहीं मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है. इससे देश का नौजवान, किसान और आम आदमी सभी परेशान है. यदि मूल्य वृद्धि सरकार ने वापस न लिया तो वह और भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा
बता दें कि देश मे लगातार माह भर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. वहीं डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी अधिक हो गयी हैं, जबकि देश में आजादी के बाद कभी भी डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक नहीं रही. डीजल का उपयोग कृषि उपकरणों और यातायात साधनों में अधिक होता है. इस वजह से व्यापारी वर्ग भी डीजल की बढ़ती कीमतों से प्रभावित हुआ है.

प्रतापगढ़ः पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियों और तिरंगे झंडे के साथ कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

सोमवार को भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियों के साथ सड़क पर उतर आए. तिरंगे झंडे के साथ कांग्रेस कार्यालय से निकला जुलूस सरदार पटेल की प्रतिमा से होता हुआ अंबेडकर प्रतिमा के सामने खत्म हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे और मजिस्ट्रेट को कीमतों पर नियंत्रण लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
जुलूस उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष नीरज तिवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र की अगुआई में निकाला गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र का कहना है कि एक तरफ जहां देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, वहीं मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है. इससे देश का नौजवान, किसान और आम आदमी सभी परेशान है. यदि मूल्य वृद्धि सरकार ने वापस न लिया तो वह और भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा
बता दें कि देश मे लगातार माह भर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. वहीं डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी अधिक हो गयी हैं, जबकि देश में आजादी के बाद कभी भी डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक नहीं रही. डीजल का उपयोग कृषि उपकरणों और यातायात साधनों में अधिक होता है. इस वजह से व्यापारी वर्ग भी डीजल की बढ़ती कीमतों से प्रभावित हुआ है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.