प्रतापगढ़: जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर दाबी के मनोहरा में जहरीली शराब पीने से हुई चार मौतों को लेकर केन्द्रीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने पीड़ितों से मुलाकात की. गांव में एक साथ हुई चार मौतों को दुखद ठहराते हुए उन्होंने विधायक मोना के साथ 15-15 हजार रुपये प्रत्येक मृतक आश्रित परिजनों को सौंपे. घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया. गरीब मजदूरों की मौत को लेकर प्रदेश की भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में शराब माफियाओं का बोलबाला है. ऐसे में भोले-भाले ग्रामीण शराब की लत का शिकार हो जाते हैं.
शराब माफियाओं को सरकार का संरक्षण
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई इस दर्दनाक घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने का अनुरोध किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि यह घटना पूरी तरह से आबकारी विभाग की लापरवाही तथा शराब माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि खुलेआम जहरीली शराब बनाने वाले शराब माफियाओं को राजनैतिक तथा आबकारी विभाग का खुला संरक्षण प्राप्त है.
गरीबों के लिए मदद की मांग
उन्होंने सीएम से गरीब मजदूरों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने और घटना में मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से बीस लाख रूपये देने की मांग की है. उन्होंने आंख की रोशनी खोने के साथ अन्य गम्भीर रूप से बीमार मजदूरों के लिए पांच लाख रूपये त्वरित सहायता प्रदान किये जाने की भी मांग की है.