प्रतापगढ़: जिले में राष्ट्रीय एकता महोत्सव के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे. इस दौरान रांची में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर बड़ा प्रहार बताया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रांची में एक कार्यक्रम में राष्ट्रवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. संघ प्रमुख ने कहा था कि राष्ट्रवाद शब्द की जगह राष्ट्र या राष्ट्रीय शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए, क्योंकि इसमें नाजी और हिटलर की झलक मालूम पड़ती है.
इसे भी पढ़ें - वारिस पठान के बयान पर बोले केशव, 'देश विरोध तत्वों से सावधान रहने की जरूरत'
प्रमोद तिवारी ने कहा मैं जानता हूं कि मोहन भागवत जी कभी ऐसा नहीं बोलते. जिस तरह राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद को ढाल बनाकर बीजेपी अपनी असफलता छुपा रही है. मोहन भागवत खुद कह रहे हैं कि कहीं न कहीं इसमें से हिटलर, मुसोलिन की ध्वनि आ रही है, तो मैं यह समझता हूं कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बड़ा बयान है. मोदी सरकार या उनके मंत्री को मैं आरएसएस की तरफ से चेतावनी मानूं या यह मानूं की बीजेपी जो अपनी असफलता छुपा रही यह उसपर प्रहार है.