प्रतापगढ़: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए अधिकारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. शनिवार को प्रयागराज कमिश्नर आर रमेश कुमार और आईजी रेंज कबीन्द्र प्रताप सिंह प्रतापगढ़ के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहगढ़ हॉटस्पॉट पहुंचकर क्वारेंटाइन किए गए लोगों का हाल जाना.
क्वारेंटाइन सेंटरों में हो नियमित सैनिटाइजेश
कमिश्नर और आईजी रेंज के साथ जिले सभी आलाधिकारियों ने क्वारंटीन सेंटर में खाने-पीने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कमिश्नर ने क्वारेंटाइन सेंटरों में सैनिटाइजेशन और क्वारेंटाइन लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का नियमित रूप से पालन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
नरसिंहगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट पहुंचे कमिश्नर
नरसिंहगढ़ को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है क्योंकि यहीं से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज और संदिग्ध सामने आए हैं. लिहाजा हॉटस्पॉट के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट और परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया गया कि सर्विलांस पर लगी टीमों का ग्रुप बनाकर घर-घर परीक्षण के लिए भेजा जाए. ताकि कोई भी व्यक्ति परीक्षण के लिए न रह जाए.
सुरक्षाकर्मियों को कमिश्नर ने सराहा
कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य टीम का दायित्व होगा कि वह परीक्षण के दौरान यदि कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है तो उसके सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक को सूचित करें. उन्होंने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक सामाग्रियां फल, सब्जियां, दूध, दवाइयां डोर टू डोर पहुंचायी जाएं. वहीं जिले की सीमा पर लगे बैरीकेडिंग की सुरक्षा कर रहे कर्मियों की कमिश्नर ने सराहना की. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान वह मास्क, रूमाल, गमछा आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें.