प्रतापगढ़: पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में अनावश्यक दुकानें खोलने और सामान बेचने पर प्रतिबंध है. वहीं प्रतापगढ़ के लालगंज में सैलून की दुकान खुली तो यहां बाल कटवाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनका लालगंज सीएचसी में इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें पूरा मामला
लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपुर गांव में दो पक्षों में बाल कटवाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. भीमपुर में तूफान कुमार वर्मा और संदीप एवं अन्य कुछ लोग बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर बैठे थे. तभी तूफान ने कहा कि वह पहले बाल कटवाएंगे और संदीप ने भी कहा कि वह पहले बाल कटवाएंगे. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. बात कहासुनी से लेकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी तक आ गई, इसमें दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इनको गंभीर हालत में लालगंज सीएचसी लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.