ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सीडीओ ने ग्राम प्रधानों के साथ की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विकास भवन में ग्राम सभाओं में संचालित विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर बैठक की गई. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायत में संचालित विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की.

प्रधानों के साथ की समीक्षा बैठक
प्रधानों के साथ की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में गुरुवार को विकास भवन में ग्राम सभाओं में संचालित विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक की गई. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायत में संचालित विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास से सम्बन्धित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाए.

जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समाज के गरीब, असहाय, वृद्ध व्यक्तियों को विकास से सम्बन्धित संचालित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए. उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अवशेष शौचालय, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन आदि निर्माण से सम्बन्धित कार्यो में तेजी लाई जाए. मनरेगा योजना के अन्तर्गत 60ः40 का अनुपात कायम रखते हुये कार्य कराये जाए.

ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारी रोस्टर के अनुसार सफाई का कार्य सम्पादित करें, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों हेतु पुस्तकालय, किचेन गार्डेन आदि का निर्माण कराया जाए. ग्रामसभाओं में तालाबों में यदि अवैध तरीके से कब्जा हो तो उसे कब्जामुक्त कराते हुये सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए. अस्थायी गो-आश्रय स्थल को सुदृढ़ एवं स्वालम्बी बनाया जाए.

मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान ग्राम प्रधानों से जानकारी प्राप्त की कि ऑपरेशन सेवा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में पैरामिलेट्री अथवा पुलिस के जवान जो बाहर देश की सुरक्षा में रहते है, उनसे विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी से समन्वय कर उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है. जिसके बारे में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने अपनी सहमति व्यक्त की.

प्रतापगढ़: जिले में गुरुवार को विकास भवन में ग्राम सभाओं में संचालित विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक की गई. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायत में संचालित विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास से सम्बन्धित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाए.

जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समाज के गरीब, असहाय, वृद्ध व्यक्तियों को विकास से सम्बन्धित संचालित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए. उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अवशेष शौचालय, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन आदि निर्माण से सम्बन्धित कार्यो में तेजी लाई जाए. मनरेगा योजना के अन्तर्गत 60ः40 का अनुपात कायम रखते हुये कार्य कराये जाए.

ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारी रोस्टर के अनुसार सफाई का कार्य सम्पादित करें, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों हेतु पुस्तकालय, किचेन गार्डेन आदि का निर्माण कराया जाए. ग्रामसभाओं में तालाबों में यदि अवैध तरीके से कब्जा हो तो उसे कब्जामुक्त कराते हुये सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए. अस्थायी गो-आश्रय स्थल को सुदृढ़ एवं स्वालम्बी बनाया जाए.

मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान ग्राम प्रधानों से जानकारी प्राप्त की कि ऑपरेशन सेवा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में पैरामिलेट्री अथवा पुलिस के जवान जो बाहर देश की सुरक्षा में रहते है, उनसे विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी से समन्वय कर उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है. जिसके बारे में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने अपनी सहमति व्यक्त की.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.