ETV Bharat / state

दबंगों ने जिला अस्पताल में की मारपीट, वीडियो वायरल - pratapgarh district hospital

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में दबंगों द्वारा फार्मासिस्ट, वार्डबॉय को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. मारपीट में दबंगों ने वार्डबॉय जेपी का सिर फोड़ दिया. वहीं, फार्मासिस्ट भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

जिला अस्पताल में की मारपीट
जिला अस्पताल में की मारपीट
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:08 PM IST

प्रतापगढ़ : जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दबंगों द्वारा फार्मासिस्ट, वार्डबॉय को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. मामला जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. मारपीट में दबंगों ने वार्डबॉय जेपी का सिर फोड़ दिया. इस मारपीट में वार्डबॉय के साथ फार्मासिस्ट भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

दरअसल, दबंग खुद को कैबिनेट मंत्री का करीबी बताकर स्वास्थ्य कर्मियों पर रौब झाड़ रहे थे. आरोपी सांस लेने में दिक्कत के चलते परिजन को अस्पताल में लेकर भर्ती हुए थे. इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई. सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस अस्पताल पहुंची.

दबंगों ने जिला अस्पताल में की मारपीट

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट और पंचायत चुनाव पर मायावती ने किया ट्वीट, सरकार से की यह मांग

पुलिस ने दो लोगों के हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश सिंह, सौमित्र शेखर पुत्र सुरेश सिंह और तुषार सिंह पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह किशनपुर थाना कन्धई निवासी का मरीज कल शाम से जिला अस्पताल में भर्ती था. किसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह मरीज के परिजनों द्वारा चिकित्सक-कर्मचारियों से मारपीट की गई जिसमें वार्डबाॅय जय प्रकाश यादव घायल हो गए. पुलिस ने जितेंद्र और तुषार को हिरासत में ले लिया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

प्रतापगढ़ : जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दबंगों द्वारा फार्मासिस्ट, वार्डबॉय को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. मामला जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. मारपीट में दबंगों ने वार्डबॉय जेपी का सिर फोड़ दिया. इस मारपीट में वार्डबॉय के साथ फार्मासिस्ट भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

दरअसल, दबंग खुद को कैबिनेट मंत्री का करीबी बताकर स्वास्थ्य कर्मियों पर रौब झाड़ रहे थे. आरोपी सांस लेने में दिक्कत के चलते परिजन को अस्पताल में लेकर भर्ती हुए थे. इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई. सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस अस्पताल पहुंची.

दबंगों ने जिला अस्पताल में की मारपीट

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट और पंचायत चुनाव पर मायावती ने किया ट्वीट, सरकार से की यह मांग

पुलिस ने दो लोगों के हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश सिंह, सौमित्र शेखर पुत्र सुरेश सिंह और तुषार सिंह पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह किशनपुर थाना कन्धई निवासी का मरीज कल शाम से जिला अस्पताल में भर्ती था. किसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह मरीज के परिजनों द्वारा चिकित्सक-कर्मचारियों से मारपीट की गई जिसमें वार्डबाॅय जय प्रकाश यादव घायल हो गए. पुलिस ने जितेंद्र और तुषार को हिरासत में ले लिया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.