प्रतापगढ़ः जिले में वायरल वीडियो के मामले में रविवार को भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा सांसद के वीडियो से छेड़छाड़ की गई है, उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. गौरतलब है कि जिले में शनिवार को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि उन्होंने समुदाय विशेष के प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की थी. उन्होंने एक समुदाय के बारे में कहा कि उनके प्रत्याशी को वोट दोगे तो हम गांव में नहीं आएंगे. रविवार को भाजपा के ही प्रमुख नेता ने कहा कि भाजपा सांसद ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.
जिला पंचायत पर माफिया का कब्जा
रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव प्रकाश सेनानी पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के वीडियो के बारे में कहा कि यह बात गलत है. मैं प्रचार कार्य में उनके साथ था. उन्होंने मेरे सामने ऐसी कोई बात नहीं कही. उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. भाजपा यहां जीत रही है. जिला पंचायत पर माफिया का कब्जा है. उन्होंने साजिश के तहत ऐसा किया है.
सभी 57 सीटों पर होगा कब्जा
शिव प्रकाश सेनानी ने यह दावा किया है कि प्रतापगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत की सभी 57 सीटों पर अपना परचम लहराने में कामयाब होगी. वहीं राजा के घर पर भी उन्होंने एक बयान दिया. बोले कि जहां बीते चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी चुने जाते थे, वहीं आज उनके गढ़ में भी भाजपा सीधे टक्कर दे रही है. अबकी बार भाजपा सरकार प्रदेश में अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा रही है और जीत निश्चित होगी. यह चुनाव 2022 का सेमीफाइनल चुनाव होगा. हम इस बार भी जीतेंगे और 2022 में भी जीतेंगे.
इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान
कोरोना पर न हो राजनीति
उन्होंने कोरोना पर कहा कि जिस तरीके से कोरोना पर कंट्रोल भारत में हुआ है और किसी देश में नहीं हुआ. विपक्ष यह हवा बना रहा है की कोरोना पर सरकार फेल है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए.