प्रतापगढ़: जिले में भाजपा विधायक ने थानेदार को जमकर गालियां दी है. गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रानीगंज के भाजपा विधायक धीरज ओझा ने सत्ता की धौंस जमाते हुए अपने करीबी के नाली विवाद में गए कंधई एसओ को फोन पर गालियां दी और साथ ही देख लेने की बात कही. जबकि विधायक के करीबियों ने नाली विवाद में गई पुलिस पर हमला भी किया, जिसमें दारोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.
क्या था पूरा मामला
कंधई थाने के शिवसत निवासी रामेंद्र सिंह व जय सिंह के बीच नाली को लेकर विवाद है. इस मामले में जय सिंह ने आईजी से शिकायत की थी. रविवार शाम कंधई थाने के क्राइम इंस्पेक्टर, दिलीपपुर चौकी प्रभारी जय शंकर तिवारी, दारोगा शैलेन्द्र तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी विवाद सुलझाने के लिए शिवसत गए थे. इस दौरान दोनों पक्ष आक्रामक होने लगे. कंधई थानाध्यक्ष अंगद राय ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो एक पक्ष के लोग उनके साथ अभद्रता करने लगे. देखते ही देखते रामेंद्र सिंह के पक्ष से पुलिस पर हमला कर दिया गया. लाठी-डंडे ईंट पत्थर चलाने लगे. इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. हमलावर रामेंद्र सिंह, रानीगंज विधायक धीरज ओझा का करीबी है.
विधायक ने जमकर दी गाली
हमले के बाद सत्ता के नशे में चूर विधायक धीरज ओझा ने एसओ अंगद राय को फोन पर धमकाने के साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां दे डाली. इस दौरान एसओ अंगद राय कुछ नहीं बोले. पर सत्ता का पहली बार सुख भोग रहे विधायक धीरज ओझा ने अपनी मर्यादा लांघते हुए देख लेने की धमकी दी. रामेंद्र सिंह विधायक के बेहद करीबी और दबंग है. मामले को लेकर अब विधायक की किरकिरी हो रही है. गाली देने का ऑडियो वायरल होने के बाद अब विधायक सफाई दे रहे हैं कि यह उनका आडियो नहीं है. उससे छेड़छाड़ की गई है. पुलिस पर हुए हमले के बाद पुलिस ने विधायक के करीबियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश कर रही है.