ETV Bharat / state

बाइक रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई. रैली में शामिल लोगों ने वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.

प्रतापगढ़ में निकाली गई बाइक रैली.
प्रतापगढ़ में निकाली गई बाइक रैली.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:22 AM IST

प्रतापगढ़ः जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बाइक रैली निकाली गई. जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कैम्प कार्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने बताया कि ओवरलोडिंग, ओपर स्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग, रांग साइड ड्राइविंग, ड्राइविंग के समय मोबाईल फोन के प्रयोग के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जाएगा.

यातायात नियमों का पूर्णतः करें पालन
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ ही 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं और मोटर साइकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करें. हेलमेट सिर पर भारी चोट लगने की सम्भावना को 70 प्रतिशत तक कम करता है. उन्होंने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुये वाहन न चलाएं. इसके अलावा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिल्कुल न करें. प्रेसर हार्न का प्रयोग न करें और पायदान पर लटककर यात्रा न करें. बिना लाइसेन्स के गाड़ी न चलाये और न ही किसी से चलवाएं.

ग्रामीण क्षेत्रों में आज चलेगा अभियान
सड़क सुरक्षा माह अभियान का कार्यक्रम 17 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा. बाइक रैली कैम्प कार्यालय परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौराहों पर जाकर आमजन मानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट एवं सीटबेल्ट के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

प्रतापगढ़ः जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बाइक रैली निकाली गई. जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कैम्प कार्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने बताया कि ओवरलोडिंग, ओपर स्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग, रांग साइड ड्राइविंग, ड्राइविंग के समय मोबाईल फोन के प्रयोग के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जाएगा.

यातायात नियमों का पूर्णतः करें पालन
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ ही 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं और मोटर साइकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करें. हेलमेट सिर पर भारी चोट लगने की सम्भावना को 70 प्रतिशत तक कम करता है. उन्होंने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुये वाहन न चलाएं. इसके अलावा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिल्कुल न करें. प्रेसर हार्न का प्रयोग न करें और पायदान पर लटककर यात्रा न करें. बिना लाइसेन्स के गाड़ी न चलाये और न ही किसी से चलवाएं.

ग्रामीण क्षेत्रों में आज चलेगा अभियान
सड़क सुरक्षा माह अभियान का कार्यक्रम 17 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा. बाइक रैली कैम्प कार्यालय परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौराहों पर जाकर आमजन मानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट एवं सीटबेल्ट के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.