प्रतापगढ़: नगर कोतवाली शहर के चौक पर साप्ताहिक लॉकडाउन का असर देखने को मिला. यहां दो दिन तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रतिष्ठानों पर ताले लटके नजर आए. वहीं पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के चालान भी काटे.
जिले में कोरोना वायरस के चलते अब तक 220 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन लागू किया है. दो दिनों की इस मंदी को पूरी तरह लागू करने के लिए स्थानीय प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रहा है.
इस मिनी लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन सख्ती अपनाते हुए चेकिंग अभियान चला रहा है. बेवजह घूमने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है. बिना मास्क लगाए सड़कों पर गए लोगों से जुर्माना लिया जा रहा है. साथ ही पुलिस लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है.
सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की कोई भी दुकान खुली तो नहीं है. किसी भी दुकान के खुलने पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई कर चालान काटा.