प्रतापगढ़: योगी सरकार का फरमान आते ही रविवार को हाइवे पर पैदल चलने वालों को जिला प्रशासन साधन मुहैया कराने लगा. बता दें कि जिले की सीमा पर पहुंचने वालों को सरकारी वाहनों से आश्रय स्थल तक पहुंचाया गया. ट्रेनों से आए और पैदल चलने वाले लगभग 736 लोगों ने आश्रय केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
शासन का आदेश आते ही डीएम रूपेश कुमार ने एआरटीओ पुलिस और सभी एसडीएम को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीमा पार करते हुए पैदल और ट्रक से चलने वाले मजदूरों को वाहन मुहैया कराकर घर तक पहुंचाया जाए.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4287, अब तक 104 की मौत