प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार को मेला देखने गई किशोरी का पड़ोसी प्रेमी के घर पर शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना कंधई थाने के ताला गांव की है, जहां किशोरी की मौत की सूचना पर परिजनों ने पड़ोसी के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों पक्षों से 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मारपीट के पहले प्रधान ने मामले को लेकर पंचायत बैठाई थी. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जानें पूरा मामला
बुधवार की दोपहर 3.30 पर कंधई पुलिस को ताला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर कंधई पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के ही राजकुमार उर्फ राजा पुत्र रामू के घर के सामने पड़ोस की ही 17 वर्षीय किशोरी का शव मिला. बताया जाता है कि किशोरी का पड़ोस के ही युवक राजा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बता दें कि मृतका और पड़ोसी राजा दोनों के परिवार के आपस में पट्टीदारी के संबंध हैं और दोनों के घर अगल-बगल ही स्थित हैं.
बीते मंगलवार की रात करीब 8 बजे मृतका अपने पट्टीदार राजकुमार उर्फ राजा (उम्र 18 वर्ष) के साथ मेला देखने गई थी. मेले से वापस लौटने पर लड़की अपने घर न जाकर राजकुमार उर्फ राजा के ही घर पर रह गई. बुधवार सुबह इस बात को लेकर दोनों परिवार में विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर बुधवार को की दोपहर करीब 11 बजे दोनों पक्ष मध्यस्थता के लिए ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गुप्ता के घर पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि लड़का और लड़की अपने-अपने घर पर रहेंगे. वहीं दोपहर को घर आने के बाद दोनों परिवार के लोग आपस में भिड़ गए और उनमें मारपीट होने लगी. परिजनों को इस बात की बाद में जानकारी हुई कि किशोरी की मौत हो गई है. मौत की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मोर्चा संभाला.
मृतका के पिता का आरोप है कि लड़के वालों ने उसकी लड़की को मार दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा. आरोपी पक्ष से 3 लोगों के साथ ही गांव के प्रधान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं में FIR पंजीकृत कर विवेचना की जाएगी.
-सुरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक