ETV Bharat / state

अनुपस्थित 11 सहायक निर्वाचन अधिकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा - prayagraj dm order

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर न पहुंचने वाले अफसरों पर कार्रवाई की गई. नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी से गैरहाजिर वाले 11 सहायक निर्वाचन अधिकारियों पर डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया है.

अधिकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा
अधिकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 6:05 AM IST

प्रयागराज: डीएम ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी पर न पहुंचने वाले 11 सहायक निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. इन सभी 11 अफसरों की अलग-अलग ब्लॉक में ड्यूटी लगायी गई थी. ड्यूटी पर नहीं जाने की वजह से डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर लगी थी ड्यूटी

प्रयागराज में शनिवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी थी. इसमें से अलग अलग विभागों के 11 अधिकारी चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं हुए. नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी से गायब रहने वाले सभी अफसरों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गिनीज बुक में दर्ज है यूपी के इस कलाकार का नाम, फिर भी आशियाना मयस्सर नहीं

इन अफसरों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
बृजेश कुमार सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, नरेश कुमार, अजय कुमार यादव, अनूप कुमार पांडेय, ताड़केश्वर नाथ शुक्ला, जय नाथ शर्मा, संदीप केसरवानी, हरीश कुमार त्रिपाठी और राम जनम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए डीएम ने आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अफसरों और कर्मचारियों को चेताया था कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन सम्बंधी ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतेगा. डीएम ने कहा था कि ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराज: डीएम ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी पर न पहुंचने वाले 11 सहायक निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. इन सभी 11 अफसरों की अलग-अलग ब्लॉक में ड्यूटी लगायी गई थी. ड्यूटी पर नहीं जाने की वजह से डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर लगी थी ड्यूटी

प्रयागराज में शनिवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी थी. इसमें से अलग अलग विभागों के 11 अधिकारी चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं हुए. नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी से गायब रहने वाले सभी अफसरों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गिनीज बुक में दर्ज है यूपी के इस कलाकार का नाम, फिर भी आशियाना मयस्सर नहीं

इन अफसरों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
बृजेश कुमार सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, नरेश कुमार, अजय कुमार यादव, अनूप कुमार पांडेय, ताड़केश्वर नाथ शुक्ला, जय नाथ शर्मा, संदीप केसरवानी, हरीश कुमार त्रिपाठी और राम जनम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए डीएम ने आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अफसरों और कर्मचारियों को चेताया था कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन सम्बंधी ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतेगा. डीएम ने कहा था कि ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.