प्रतापगढ़: देश में लॉकडाउन होने के बाद भी जो लोग घरों से निकल रहे हैं, उनके लिए एक छोटी सी बच्ची ने उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी है. इस छोटी सी बच्ची का संदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जिले की सदर तहसील के नगर कोतवाली विवेक नगर की रहने वाली 6 साल की पंखुड़ी ने लोगों को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की सलाह दी है. पंखुड़ी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने, सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की भी नसीहत दी है. पंखुड़ी ने डॉक्टर का रूप लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. विवेक नगर के रहने वाले राकेश साधवानी की बेटी हैं पंखुड़ी साधवानी.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ः छात्र ने घर पर तैयार किया सैनिटाइजर, जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ
आपको बता दें कि जिस तरीके से लोग अपने घरों से बेहिचक निकल रहे हैं और उन्हें पुलिस भी समझाते समझाते थक गई है. उसी बीच एक छोटी सी बच्ची ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें और अपने हाथों को सैनिटाइजर के द्वारा समय-समय पर धोते रहें.