प्रतापगढ़: जिले में मुंबई और गुजरात से करीब 15 हजार लोगों को लाया जाएगा. जिला प्रशासन सभी को क्वारंटीन करने के लिए कॉलेजों का अधिग्रहण करने में जुटा है. साथ ही सभी तहसीलों में तीन-तीन हजार लोगों को रोकने की व्यवस्था की जा रही है.
लोगों को 14 दिन होंम क्वारंटाइन किया जाएगा
डीएम ने न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल,बी.डी. एस और आत्रेय एकेडमी का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है. शासन स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. जिले में आने वाले लोगों को 14 दिन होंम क्वॉरंटाइन किया जाएगा. बुधवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम की हुई वार्ता के बाद जिला प्रशासन शहर के साथ अब तहसीलों के कॉलेजों का चयन कर रहा है.
नोडल अधिकारी की होगी तैयारी
रानीगंज तहसील के 12 कॉलेजों को अधिग्रहीत किया गया है. डीएम ने गुरूवार को तीनों तहसीलों के कॉलेजों की लिस्ट सभी उप जिलाधिकारियों से मंगाई है. खाने और सोने की व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
जिले में अब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं. सभी तहसीलों में कॉलेजों को अधिग्रहीत किया जा रहा है. एक दो दिन में लिस्ट जारी की जाएगी. गैर राज्य से आने वाले लोगों के लिए कॉलेजों में समुचित तैयारियां की जा रही है.
-रूपेश कुमार, जिलाधिकारी