प्रतापगढ़ः जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच एक अच्छी खबर आयी है. जिल में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 11 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इस बात की जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से संबंधि उपायों के अन्तर्गत अब तक 1041 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजा गया है. इनमें से 819 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और 222 सैम्पल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 17 मामले
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना के कुल 17 केस सामने आए है. जिनमें से 11 व्यक्ति प्रयागराज के कोविड अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि, 5 मरीजों का इलाज प्रयागराज के कोविड अस्पताल में ही चल रहा है. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है.
साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों एवं जागरूक जनता से घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही कहा कि अगर घर से बाहर निकलते है तो मास्क का प्रयोग करें. वहीं डीएम ने होम क्वारंटीन किए गए व्यक्तियों के सम्पर्क में न आने की सलाह दी.
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि गांव में कोई बाहर से व्यक्ति या परिवार आता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन कन्ट्रोल रूम या उपजिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग को उपलब्ध कराए. जनपद में अब तक टेलीमेडिसिन के माध्यम से 2872 मरीज चिकित्सकीय परामर्श का लाभ प्राप्त कर चुके है और 9458 व्यक्ति होम क्वारंटीन में हैं, जिनका फॉलोअप मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार आशा वर्कर, आशा संगिनी एवं सुपरवाइजरी स्टाफ द्वारा कराया जा रहा है.