प्रतापगढ़: 20 दिन पैदल चलकर 10 मजदूर हैदराबाद से प्रतापगढ़ पहुंचे. ये सभी मजदूर सीतापुर जिले के रहने वाले हैं. इस दौरान भूखे प्यासे पहुंचे मजदूरों की लोगों ने मदद की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसके बाद ये सीतापुर के लिए रवाना हुए.
कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के बाद आवाजाही के सारे साधन बंद पड़े हैं. ऐसे में लोग पैदल ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रहे हैं. हैदराबाद में कमाने गए सीतापुर के 10 मजदूर पैदल ही घर की ओर निकल पड़े. रास्ते में लोग मदद करते रहे. 20 दिन के लंबे संघर्ष के बाद सभी लोग बीती रात जिले में लालगंज के सांगीपुर पहुंचे. भूख प्यास से बेहाल मजदूरों को देख एक स्कूल प्रबंधक ने इन्हें भोजन कराया. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया.
सुबह ये लोग नाश्ता करके सीतापुर के लिए रवाना हो गए. ये सभी सीतापुर जिले के बलेस्वर का पुरवा के रहने वाले हैं. इनमें शिवप्रसाद, विजय कुमार, बीरबल, पिंटू, जयश्री सिंह, दयाशंकर समेत दस लोग थे. ये सभी 13 अप्रैल को हैदराबाद से चले थे. बता दें कि प्रतापगढ़ में गैर राज्यों से लगातार लोगों का आना बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ः मॉडर्न साइंस इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण