प्रतापगढ़ः जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के भुजौनी गांव में युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. वहीं इस हत्या की जांच करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. पुलिस ने हत्या की जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
फतनपुर थाना क्षेत्र के भुजौनी गांव के युवक का शव सोमवार देर शाम आम के बाग में जला हुआ पाया गया था. मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना के बाद मौके पर सीओ रानीगंज पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही पुलिस पर हमला शुरू कर दिया. पथराव के चलते पुलिसकर्मी घायल हो गए और मौके से गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए.
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में युवक को जिंदा जलाया, जांच करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों का हमला
ग्रामीणों ने पुलिस की दो जीप समेत तीन वाहनों में आग लगा दी. एसपी अभिषेक सिंह ने घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. 11 नामजद समेत 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. एसपी ने अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.